MD's Message

MD का संदेश

पिछले 40 वर्षों से हम पशु आहार में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की आपूर्ति का कार्य कर रहे हैं।

इस दौरान हमने अनेक बार यह देखा कि गाय-भैंसों को उच्च गुणवत्ता वाला पशु आहार न मिलने के कारण पशुपालकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जैसे– पशुओं का समय पर गर्भधारण न होना, पशुओं का अस्वस्थ रहना, दूध उत्पादन में कमी आदि।

इन समस्याओं को देखते हुए हमने यह निश्चय किया कि बाजार में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला पशु आहार उपलब्ध कराया जाए, जो उत्तम क्वालिटी के कच्चे माल से तैयार किया गया हो, जिससे दुग्धारू पशुओं का सर्वांगीण विकास हो और किसानों को यह उचित मूल्य पर सुलभ हो।

इसी संदर्भ में वर्ष 2016 से हमने “गौवंश की सेवा हेतु” उत्कृष्ट पशु आहार निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे पशु आहार की बिक्री निरंतर बढ़ती जा रही है।

राकेश अग्रवाल (प्रबंधन प्रमुख)

2000 में 25 टन से लेकर 2000+ टन मासिक तक - देश भर के हज़ारों डेयरी किसानों द्वारा विश्वसनीय

अभी संपर्क करें और हमारे उत्पादों की जानकारी पाएं।